enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवैध शराब के कारोबार में जप्त15 वाहन होंगे राजसात....

अवैध शराब के कारोबार में जप्त15 वाहन होंगे राजसात....

मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)-अपर जिला दण्डाधिकारी मुरैना एसके मिश्रा ने आवकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोवार में जप्त किये गए 15 वाहनो को राजसात करने के पूर्व अंतिम सूचना पत्र जारी किया है। म.प्र.आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 (क)(2) के अंतर्गत 15 वाहन राजसात किये है। वाहनो के राजसात किये जाने के प्रकरणो में निम्नकारक परिलक्षित हुए है। जिनमें सुपुदर्गी नामा की शर्तो का उलघंन, वाहन जमानत में सुपुर्दी पर लिया जाकर प्रकरण में अंतिम नोटिस जारी करने के बावजूद रूचि न लेना, राजसात करने के पूर्व अंतिम सूचना पत्र के उपरांत प्रकरण में पैरवी न कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होना और अवैध मदिरा का कारोवार करने का दोष सिद्ध होना।
जानकारी के अनुसार बुलेरो वाहन क्र./चैसिस नं. एमएआईएक्स2जी पीकेसी 5113844, जीप एमपी06 डी 0759, इंडिका 600142, जीप एमपी07-सीए -5281, गामा ट्रेक्स बीएसजीप एमपी07-बीए-3287, मोटर साइकल 07एच02एफ 45986, एमपी06-एमडी-8597, एमपी06 एमई-1546, एमपी06-एमडी-6787, एमबी एलएचए 10ए, डब्ल्यू सीएचडी 03258, एमपी06 एमडी 0497, एमपी07-एमके-9104, एन 5010809, एमपी06 एम-8056 एवं जैतपुर बानमोर की एक मोटरसाइकिल भी शामिल है।

Share:

Leave a Comment