enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निरीक्षण में 50 सीटर छात्रावास में मिले 16 छात्र, अव्यवस्थाएं मिलने पर छात्रावास अधीक्षक को निलंबन की नोटिस जारी

निरीक्षण में 50 सीटर छात्रावास में मिले 16 छात्र, अव्यवस्थाएं मिलने पर छात्रावास अधीक्षक को निलंबन की नोटिस जारी

रायसेन(ईन्यूज़ एमपी)-गैरतगंज तहसील के अंतर्गत शासकीय बालक छात्रावास देहगांव का अपर कलेक्टर एमके जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक सतीश कुमार ओखले के अनुपस्थित मिलने पर छात्रावास में उपस्थित रसोईया द्वारा अवगत कराया गया कि ओखले के पास छात्रावास हैदरी का भी अतिरिक्त प्रभार है।
अपर कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान 50 सीटर्स छात्रावास में 16 छात्र उपस्थित मिले तथा रसोईये ने बताया कि 4 छात्र ट्यूशन के लिए गए हुए हैं। छात्रावास में उपस्थित छात्रों ने अपर कलेक्टर जैन को बताया कि छात्रावास में मीनू अनुसार नाश्ता तथा भोजन नहीं मिलता है। छात्रावास की रसोई के निरीक्षण के दौरान रोटी एवं दाल ही बनी पाई गई, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार रोटी, दाल तथा एक सब्जी दिया जाना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान भोजन करने के लिए पर्याप्त बर्तन भी नहीं पाए गए। इसके साथ ही छात्रावास के कक्षों में पंखे तथा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना पाया गया।
अपर कलेक्टर एमके जैन ने प्रभारी छात्रावास अधीक्षक सतीश कुमार ओखले को छात्रावास में अव्यवस्थाएं पाए जाने तथा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 7 दिवस में समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment