भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री दीपक जोशी ने चन्द्रशेखर आजाद माध्यमिक शाला टी.टी. नगर के सामने से कचरा हटवाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये हैं। श्री जोशी ने सोमवार को आकस्मिक रूप से स्कूल का निरीक्षण किया। श्री जोशी ने 8वीं कक्षा के बच्चों से भी बात की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, बिजली की बचत और पौध-रोपण का महत्व बताया। उन्होंने खरगोश और कछुए की कहानी भी सुनायी। श्री जोशी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी स्कूल के आस-पास गंदगी होने पर तुरंत जरूरी कार्यवाही करें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।