भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के नई पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। जिसमें रुचिका चौहान अपर कलेक्टर ग्वालियर को अपर कलेक्टर इंदौर और लोकेश कुमार रामचंद्र जागिड़ अवर सचिव राजस्व को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहडोल के पद पर पदस्थ किया है।