ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- आज हो रही मुसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है| आम जनों की मदद व शिकायत के लिये जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है| प्रशासन द्वारा बताया गया की 07512446232 इस नंबर पर शिकायत या मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।जिसमें बारिश का पानी निचली बस्तियों में भरने की शिकायतें दी जा सकती हैं। नगर निगम के कंट्रोल रूम का नम्बर 07512438361 है तथा होम गार्ड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का नम्बर 07512490363 है।इसके साथ ही भोपाल आपदा प्रबंधन नम्बर 1079 है। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम का नम्बर 07512446214 है जिसकी प्रभारी शुभ्रता को बनाया गया है|