enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोर्ट में गवाही देने आई महिला पर पति तथा दोस्तों ने किया हमला...

कोर्ट में गवाही देने आई महिला पर पति तथा दोस्तों ने किया हमला...

रीवा(ईन्यूज एमपी)- न्यायलय में गवाही देने आई महिला के ऊपर उसके पति तथा दोस्तों ने हमला कर दिया| हमले के बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी है महिला ने बताया की आरोपी पति के स्थानीय होने के चलते पुलिस उसपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है|

प्राप्त सूचना के अनुसार कर्नाटक की रहने वाली महिला गुरमीत कौर और उसके माता-पिता रीवा न्यालालय में गवाही देने देने आये थे| महिला तथा उसके पति का विवाद रीवा स्थित न्यायालय में में विचाराधीन है जहाँ गवाही के लिये जा रही महिला पर उसके पति मनिंदर कौर तथा पति के दो दोस्तों ने हमला वोल दिया जिसकी वजह से महिला घायल हो गयी|

Share:

Leave a Comment