रीवा(ईन्यूज़ एमपी)-पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला रीवा इकाई की आवश्यक बैठक रमेश मिश्रा सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा क्रांति निकाल से प्राप्त पत्र को पढ़कर सभी सदस्यों को अवगत कराया गया 31 अगस्त को एक दिवसीय धरना को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा गया| एसोसिएशन का धरना स्थल कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट के सामने निश्चित किया गया है| बैठक में सातवें वेतनमान का लाभ दिलाया जाने से संबंधित छत्तीसगढ़ शासन से सहमति के संबंध वाली धारा में पर देश के प्रत्येक जिले की शाखाओं के प्रधानमंत्री को पत्र लिख इस सहमत वाली धारा को समाप्त करने का अनुरोध किया गया| बैठक में उपस्थित रुप नारायण मिश्रा ,कोषाध्यक्ष सौखी लाल शुक्ला, रामपाल शुक्ला, नरेश द्विवेदी ,राजर्षि देव पांडे, उपाध्यक्ष गंगा राम, नारायण चौरसिया ,अध्यक्ष चूड़ामणि तिवारी ,उमा पांडे ,लल्लू लाल मिश्रा, सीमा मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये|