होशंगाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्वीकृत बाल विकास परियोजना पिपरिया में पदस्थ पर्यवेक्षक मीना श्रीवास्तव को शासकीय कार्य के निवर्हन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पर्यवेक्षक मीना श्रीवास्तव द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। वे आगंनबाड़ी केन्द्रों का सतत निरीक्षण भी नहीं कर रही थी, उनके द्वारा आगंनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का विधिवत वितरण नहीं कराया जा रहा था तथा उन्होंने विगत 4 माह से आगंनबाड़ी केन्द्र सिरपन का भम्रण नहीं किया था। जिससे वहां पोषण आहार वितरित नहीं हो पाया था। उनके इस कृत्य को देखते हुए कलेक्टर लवानिया ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना कार्यालय सोहागपुर रहेगा तथा नियमानुसार श्रीवास्तव को जीवननिर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।