enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेत से भरे 2 वाहनों सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, मामला पुलिस चौकी सिहावल का

रेत से भरे 2 वाहनों सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, मामला पुलिस चौकी सिहावल का

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस चौकी सिहावल द्वारा पुलिस टीम गठित कर सोने नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन मामले में कार्यवाही की गयी है| चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने ईन्यूज़ एमपी को बताया की पुलिस द्वारा अवैध रेत से भरा एक हायवा व एक 407 वाहन जप्त किया गया है| इन वाहनों के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें 407 वाहन चालक लल्लू कोल तथा सत्यभान शामिल हैं| इन आरोपियों के बिरुद्ध आईपीसी की धारा 379, 414, वा वन्य प्राणी संरक्षण एक्ट 27, 29, 51 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा बाहनों को जप्त किया गया है|

Share:

Leave a Comment