भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के स्कूलों में आज 'मिल बांचे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में आज सीएम शिवराज मिडिल स्कूल मैनिट के बच्चों से रूबरू हुए। सीएम ने बच्चों को तोते और बहेलिए की कहानी सुनाई और बच्चों को लालच से बचने की सीख दी। उन्होंने बच्चों को हमेशा सच बोलने और माता-पिता का आदर करने को कहा। प्रदेशभर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मंत्री, विधायक, अधिकारी सहित 2 लाख 15 हजार 220 वॉलेंटियरों ने बच्चों को पढ़ाया| इस कार्यक्रम से सरकार की मंशा है की पूर्व छात्र स्कूल से जुड़ेंगे और लोगों की भागीदारी बढ़ने से शिक्षा का स्तर सुधरेगा इसी कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोतीझील में पढ़ाने पहुंचे। मत्री ने बच्चों से नागरिक कर्तव्य के प्रश्न पूंछे तथा राष्ट्रगीत , राष्ट्रगान और उसके रचियता के बारे में पूछा। इसके बाद सही उत्तर देने वाले बच्चों को मंत्री श्री पवैया ने इनाम भी दिया । स्कूली बच्चों में भाषा की समझ विकसित करने, स्कूलों में समुदाय की सहभागिता बढ़ाने और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इसी साल से 'मिल बांचें' कार्यक्रम शुरू किया है। 18 फरवरी के बाद ये दूसरा मौका है, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अफसर सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों से रूबरू हुए।