enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरपंच से 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते सीईओ को लोकायुक्त रीवा ने धर दबोचा

सरपंच से 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते सीईओ को लोकायुक्त रीवा ने धर दबोचा

सतना(ईन्यूज़ एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुऐ सीईओ जनपद पंचायत नागौद को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक नागौद जनपद सीईओ के.के.पांडेय ने ग्राम खुर्द तहसील नागौद के सरपंच से 20 हजार रुपयों की मांग की थी। इस बात की शिकायत सरपंच पति ने लोकायुक्त रीवा से कर दी जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा सीईओ को रंगेहाथों पकड़ने का प्लान बनाया गया।
आज सरपंच के पति ने जैसे ही सीईओ को 20 हजार रुपयों की रिश्वत दी ताक में बैठी लोकायुक्त की 16 सदस्यीय टीम ने सीईओ को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस रीवा उप पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के नेतृत्व में जारी है कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद तिवारी, निरीक्षक जितेंद्र नाथ शर्मा, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक लवलेश पांडे,अतुल कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह, मुकेश मिश्रा, अजय पांडे समेत 16 सदस्य दल शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment