इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है जो कई जगहों पर सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी करते थे| पुलिस के अनुसार यह गिरोह भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बाजार, सब्जी मंडी,मंदिर और हाट बाजारों में महिलाओं के सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी करते थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने की 25 चेन और मंगलसूत्र सहित एक इंडिका कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से बरामद किये गये माल की कीमत15 लाख आंकी गयी है।