enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर से रीवा आ रही बस पलटी, 1 की मौत 4 जख्मी

इंदौर से रीवा आ रही बस पलटी, 1 की मौत 4 जख्मी

रायसेन(ईन्यूज़ एमपी)-इंदौर से रीवा आ रही बस रायसेन जिले के कुल्हाडियां के पास पलट गई जिसमें एक युवती की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के वक्त बस में केवल पांच ही सवारी मौजूद थी।

मिली जानकारी के अनुसार आज बस क्रमांक MP 15 PA 1827 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दीवानगंज तथा सलामतपुर थाने की पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज की छात्रा भावना पिता तुलसीराम मोर उम्र 26 वर्ष ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। घटना में अन्य घायलों का उपचार जारी है|

Share:

Leave a Comment