enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मजबूरी से जूझते निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के छावं मे लाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ेः- राजेन्द्र शुक्ल

मजबूरी से जूझते निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के छावं मे लाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ेः- राजेन्द्र शुक्ल

सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- म.प्र. भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से रोजगार की अनिश्चिता और प्रतिकुल दशाओं मे काम करने की मजबूरी से जूझते निर्माण श्रमिकों को समाजिक की छाव मे लाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करें उक्त आशय का संबोधन नगरीय क्षेत्र में आयोंजित कर्मकार मंडल के तहत श्रमिक मजदूरों को साइकल वितरण समारोह के दौरान राजेन्द्र शुक्ल मंत्री म.प्र. शासन वाणिज्य, उद्योग, रोजगार, खनिज साधन एवं प्रवासी भारतीय तथा प्रभारी मंत्री के द्वारा व्यक्त किया गया। विदित हो की नगर-पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा कर्मकार मंडल के तहत श्रमिकों को साइकल वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन गनियारी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रांगण में आयोजित कर वितरण कराया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा कार्यो में लगे श्रमिकों के लिये कर्मकार कल्याण मंडल के तहत अनेक योजनाएं संचालित कि गई है। इसका लाभ श्रमिकों को शत्-प्रतिशत प्रदान करें तथा जहा भी निर्माण कार्य चल रहें है उन स्थलों मे काम करने वाले मजदूरों का इस योजना में शत्-प्रतिशत पंजीयन कराया जायें वही कलेक्टर अनुराग चौधरी के साथ-साथ नगर-निगम के महापौर निगम अध्यक्ष सहित निगमायुक्त के द्वारा कियें जारहे इस कार्य के लिये सरहना की गई।
निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का किया गया अवलोकनः-प्रभारी मंत्री शुक्ल के द्वारा नगर-निगम के द्वारा निर्माण करायें जारहे प्रधानमंत्री आवासों का अवलोंकन किया गया एवं बन रहें आवासों को देखकर प्रसंन्नत जाहिर की गई वही कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन मे महापौर खैरवार नें निगम के द्वारा किये जारहे विकास कार्यो के साथ-साथ जन-कल्याणकारी योंजनाओं के लाभ के बारे में माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया वही निगम अध्यक्ष के द्वारा भी अपने उद्बोधन में निगम क्षेत्र में सचालित विकास कार्यो के संबंध मे अवगत कराया गया

Share:

Leave a Comment