भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश में पहली जुलाई 2017 से नवीन कर प्रणाली माल और सेवाकर (जी.एस.टी.) प्रभावशील हो गया है। जी.एस.टी. के अंतर्गत प्रदेश के कुल 3 लाख 20 हजार व्यवसाइयों को प्रोविजनल आई.डी. प्रदान किए गए हैं। इनमें से 2 लाख 89 हजार डीलर जी.एस.टी. (गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स नेटर्वक) के अंतर्गत माईग्रेट हो चुके हैं जो कुल प्रभावी डीलर्स का 89.71 प्रतिशत है। वाणिज्यक कर विभाग की डीलर्स के माइग्रेट की कार्यवाही निरंतर जारी है।