भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 24 तथा 25 अगस्त को सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री शुक्ल 24 अगस्त को ग्राम गनियारी में नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणधीन आवासों का निरीक्षण एवं नगरीय क्षेत्र के कर्मकार मण्डल के श्रमिकों को साईकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंगरौली में ड्रिस्ट्कि माइंनिंग फंड (डीएमएफ) न्यास मण्डल तथा जिला योजना समिती की बैठक में भाग लेंगे। ग्राम दुधमनिया नन्दोत्सव में शामिल होने के बाद मंत्री श्री शुक्ल विकास खण्ड बैढन बिलौंजी में पंजीकृत कर्मकार मण्डल श्रमिकों को साईकिल तथा टूल-किट का वितरण करेंगे तथा निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे एवं वनाधिकार पट्टाधारियों को पट्टा वितरण करेंगे। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल 25 अगस्त को जिले के ग्राम सेलगवाँ मोरवा तथा ग्राम ढेकी तथा खुटार में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।