भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जिला जेल में कैद एक कैदी ने खुदकुशी कर आत्महत्या कर ली , घटना के बाद जेल में आक्रोश का माहौल व्याप्त है । जानकारी के मुताबिक मुरैना जिला जेल में कृष्ण कुशवाहा नामक कैदी को डंकैती मामले में गिरफ्तार किया गया था , घटना घटित होने के उपरांत परिजनों में आक्रोश छाया हुआ है ।