enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने कमिश्नर ने सीईओ जिला पंचायत को जारी किया पत्र

रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने कमिश्नर ने सीईओ जिला पंचायत को जारी किया पत्र

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को पत्र जारी करते हुये ग्राम पंचायत मजीरा जनपद पंचायत बुढ़ार के रोजगार सहायक गेंदलाल महरा की सेवाएं समाप्त किये जाने संबंधी कार्यवाही का प्रतिवेदन तत्काल कमिश्नर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने जारी पत्र में कहा है कि जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मजीरा जनपद पंचायत बुढ़ार के रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा रोजगार गारंटी तथा पंच परमेश्वर योजना में फर्जी जॉबकार्ड बनाकर कूटरचित तरीके से पैसा गबन तथा मनरेगा के कई कार्यों में अनियमितता एवं लापरवाही किये जाने की जांच के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जनपद पंचायत बुढ़ार के पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत मजीरा ग्राम रोजगार सहायक गेंदलाल महरा द्वारा फर्जी जॉबकार्ड बनाया जाकर एवं अपना स्वयं का खाता क्रमांक मस्टर रोल में फीड किया जाकर अवैधानिक रूप से राशि प्राप्त करने एवं पदीय दायित्व के विपरीत कार्य किये जाने के कारण इनकी संविदा सेवा समाप्त किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किये गये हैं। पत्र से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं उक्त पत्र की प्रति प्रेषित कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अपेक्षित है। अतः यह सुनिश्चित करें कि गेंदलाल महरा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मजीरा जनपद पंचायत बुढ़ार की सेवा समाप्त किये जाने संबंधी की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय को 26 अगस्त 2017 के पूर्व विशेष वाहक से अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

Share:

Leave a Comment