अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- ऑनलाइन धोखाधड़ी करने पर जिला सायबर क्राईम सेल द्वारा कार्यवाही की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि 10 अगस्त 2017 को फरियादी अनिल सुराना अपनी पुत्री अनुराधा सुराना के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक शिकायती पत्र लेकर प्रस्तुत हुये। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी पुत्री को फोन कर एवं अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर एटीएम की जानकारी प्राप्त कर 9000 रुपये निकाल लिये गये थे। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा तुरंत सायबर टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल में पदस्थ प्रभारी सायबर सेल संजय गुप्ता, दीपक सिंह वैस, प्रशांत भदौरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फरियादी से तुरंत बैंक स्टेटमेन्ट प्राप्त करने को कहा गया। स्टेटमेंट प्राप्त होने पर विश्लेषण करने पर पाया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम की जानकारी प्राप्त का चंलन - payu & one97 communication गेटवे द्वारा ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई है। सायबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये फरियादी से एटीएम से ठगे गये पैसों को उसके खाते में वापिस कराये गये । पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने एटीएम की जानकारी किसी को नहीं बताना है। यदि गलती से बता भी देते हैं और ओटीपी मोबाईल पर आ जाता है तो 12 घण्टे के अंदर अपने खाते का स्टेटमेंट सहित संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायें। जिससे सायबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पैसे वापिस कराये जा सकते है। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा सायबर सेल में पदस्थ सायबल सेल प्रभारी संजय गुप्ता, दीपक सिंह वैस एवं प्रशांत भदौरिया को नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।