भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा, जिन ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन वर्ष-2017 (पूर्वार्द्ध) अगस्त में सम्पन्न हुए हैं, वहाँ उप संरपच के लिए सम्मेलन का आयोजन 28 अगस्त को करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग द्वारा संबंधित कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।