शाजापुर(ईन्यूज़ एमपी)- एकलव्य गुणवत्ता सुधार अभियान 2017 अन्तर्गत 9 अगस्त को जिला अधिकारियों द्वारा किए गए विद्यालयों के निरीक्षण में 3 विद्यालयों में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में कमी पाए जाने एवं 2 विद्यालयों के शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर अलका श्रीवास्तव द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला शिक्षा केन्द्र समन्वयक ने बताया कि मो. बड़ोदिया क्षेत्र के माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय डंगीचा तथा माध्यमिक विद्यालय दुधाना के विद्यार्थियों में शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने से प्रधानाध्यापक क्रमशः संतोष कुमार चैहान, मोहनलाल नागर एवं मदनलाल सौराष्ट्रीय को कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया है। इसी तरह शाजापुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय आक्या की शिक्षिका निहारिका खत्री एवं माध्यमिक विद्यालय कमल्याखेड़ी के लखन सिंह गुर्जर अनुपस्थित पाए जाने पर एक-एक दिवस का वेतन काटने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।