enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राशन से भरे ट्रक में लगी आग, फायर विग्रेड मौके पर पहुंची

राशन से भरे ट्रक में लगी आग, फायर विग्रेड मौके पर पहुंची

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- इंदौर से सागर की और जा रहे इंदौर सागर ट्रांसपोर्ट के ट्रक क्रमांक MP 15 G1428.में आज दोपहर विदिशा जिला मुख्यालय के निकट ग्राम सुआखेड़ी बायपास मार्ग पर 11केवी विद्दयुत लाइन में टकराने से आग लग गई । जिसमें लाखों रुपए का नुकसान होने कि जानकारी मिली है ।विदिशा जिले के थाना सिविल लाइंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुँची और फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाते हुए ट्रक को पूरी तरह क्षति ग्रस्त होने से बचा लिया।

ट्रक में भरा राशन का सामान पूरी तरह जल कर खाक हो गया उल्लेखनीय है कि ट्रक में विद्दयुत लाइन टकराने के दौरान ड्रायवर नें उसे आग लगने के दौरान ही सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया था जिससे ट्रक के स्टाफ को कोई जन हानि नही हुई है।

Share:

Leave a Comment