पन्ना(ईन्यूज़ एमपी)- वनमण्डल उत्तर पन्ना के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में हीरा उत्खनन करते हुए आरोपियों को परिक्षेत्र विश्रामगंज की टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतेंद्र कुमार सागर, वनमण्डलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्षा कालीन गश्ती कराई जा रही है जिससे वन अपराध करने वाले आरोपियों को वन अपराध करते हुए मौके पर पकड़ा जा रहा है। इसी तारतम्य में उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह द्वारा वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के हमराह परिक्षेत्र सहायक इटवा सुरेशमणि शुक्ला, वनरक्षक संजय पटेल, मनोज कुमार पाण्डे, अखिलेश सिंह, महादेव कोरी, मनीराम उईके, उमंग खरे, भागीलाल पटेल एवं स्थाई कर्मियों की टीम बनाकर बीट बंगला के वन कक्ष क्रमांक पी-355 के खुईरिया हार में सर्चिंग हेतु रवाना किया गया। वनक्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 08 व्यक्ति की खुदाई कर हीरा तलासने का कार्य करते हुए पकड़े गये। आरोपियों को पकड़कर उनसे नाम पूंछे जिन्होंने अपना-अपना नाम सूरतदीन पिता बाटू कुशवाहा निवासी अहिरगवां, रामरतन पिता भूरा कोंदर निवासी बिजवारा नव्वलू पिता मूरत सिंह निवासी पाली, श्रीकेश पिता जीवन गौंड निवासी बिजवारा, रूप सिंह पिता शिव सिंह निवासी बिजवारा, पूरन सिंह पिता मोहन सिंह निवारी बनहरी, बाबूलाल पिता सिद्धगोपाल निवासी पाली एवं कल्लू पिता गया कोंदर निवासी बिजवारा बताएं। आरोपियों से प्लास्टिक डिब्बा 11 नग, फावड़ा 05 नग, प्लास्टिक तसला 06 नग, गैती 01 नग, बांस की टोकनी 03 नग और लोहे की छन्नी 02 नग जप्त की गई। जिसका वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1674/14 पंजीबद्ध किया गया है।