भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में झंडारोहण किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वो लोगों के बीच गए और उनका अभिवादन भी स्वीकार किया। समारोह में रंगविरंगे ड्रेस में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। ध्वजारोहण के बाद सीएम शिवराज ने लोगों को संबोधित किया। वो बोले, जिस माता का अन्न हमने खाया, पानी पिया है और उसी का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है। भारत माता को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी बहिनों भाईयों ओर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि यह आजादी हमें बड़ी मुश्किलों से मिली इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। हमारे हजारों क्रांतीकारी हंसते-हंसते फांसी पर झूल गए मैं उन्हें नमन करता हूं। सागर जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह, परम्परागत उल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय सागर का मुख्य समारोह स्थानीय पी.टी.सी. ग्राऊंड पर मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया । शिवपुरी में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुआ। यहां खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ध्वाजारोहण किया। खेल मंत्री ने परेड की सलामी के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया और छात्र-छात्राओ द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।