भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के 70 साल पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का सपना, हमारे गांव, गरीब और देश के समग्र विकास का सपना था।उन्होंने कहा 'आजादी के लिए हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं जिन्होंने इसके लिए कुर्बानियां दी थीं। देश को राह दिखाने वाले अनेक महापुरुषों और क्रांतिकारियों का हमें आशीर्वाद मिला।राष्ट्रपति ने अपने सन्देश में कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का लाभ हर तबके तक पहुंचे इसके लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। भारत को स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। देश को खुले में शौच से मुक्त कराना हममें से हर एक की जिम्मेदारी है । विकास के नए अवसर पैदा करना, शिक्षा और सूचना की पहुंच बढ़ाना हममें से हर एक की जिम्मेदारी है। कानून का पालन करने वाले समाज का निर्माण करना हममें से हर एक की जिम्मेदारी है। वहीँ प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी है।राज्यपाल श्री कोहली ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम राष्ट्रीय एकता और सदभाव के साथ देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें। उन्होंने युवाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश के विकास के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। श्री चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण करते हुए नागरिकों का आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये मंत्र संकल्प से सिद्धि को आत्मसात करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आजादी को सुरक्षित रखने के लिये अपने नागरिक कर्तव्यों का पूरी कर्मठता के साथ पालन करें।श्री चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद और गरीबी मुक्त प्रदेश के निर्माण में जुट जायें।