भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत राज्य में महिलाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने तथा पुलिस के प्रति महिलाओं में विश्वास जगाने हेतु पुलिस विभाग में महिलाओं की नियुक्ति किये जाने के उद्देश्य हेतु सशक्त वाहिनी अभियान चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य युवतियों, बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेषकर पुलिस विभाग में भर्ती हेतु परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन, प्रशिक्षण की सहायता उपलब्ध कराना है। अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता एवं निर्धारित आयु के अनुसार किया जायेगा। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अंतर्गत लिखित परीक्षा एवं शारीरिक प्रावीण्यता परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिला महिला सशक्तिकरण की एक समिति रहेगी। जो प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों के चयन से लेकर सम्पूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखेगी।