सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी ) मौषमी बीमारी के चलते इन दिनों सिंगरौली व सीधी जिले के पंहुच विहीन आदिवासी इलाकों में हैजा , डायरिया , मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से लोग परेशान हैं अधिकांश क्षेत्रों में इलाज के अभाव के कारण जंहा अब तक अनेक लोग काल कल्वित हो चुके हैं वंही सैकडों ग्रामीण घरों में कराह रहे हैं । विकासखंड देवसर के भरसेड़ा गांव में हैजे की बीमारी से मृतको के परिजनों से धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम ने मुलाकात कर स्वास्थ्य अधिकारियों को गाँव में आवश्यक कैंप कर पीड़ितों को दवा उपलब्ध कराने एवं मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं ।