enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जब मंत्री विश्वास सारंग की कलाई पर दिखी मोदी,शिवराज और शाह के चित्र की राखियाँ

जब मंत्री विश्वास सारंग की कलाई पर दिखी मोदी,शिवराज और शाह के चित्र की राखियाँ

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग का रक्षाबंधन महोत्सव आज उस समय आकर्षण का केंद्र बन गया जब वार्ड क्रमांक 44 की बहनों ने रंगबिरंगे साफे धारण किए हुए पंडाल में प्रवेश किया और उनकी कलाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चित्रों की राखियां बांधी। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की राखियां भी बनाई गई थी। राखियां बहनों ने स्वयं बनाई थी। बहनों ने इन राखियों का निर्माण महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए अपनी ओर से धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से किया था। इससे पहले श्री सारंग ने सुबह करोंद में देवकीनगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में वार्ड 77 के रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल हुए।

मुस्लिम बहनों में देखा गया अपार उत्साह:-
आज रक्षाबंधन महोत्सव में जहां हजारों बहनें पूरे उत्साह के साथ पहुंची और मेले का आनंद उठाया, वहीं मुस्लिम बहनें भी राखी बांधने में पीछे नहीं रही। उन्होंने सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
महोत्सव में झूले, बाउंसी, मिकी माउस और जंपिंग जैम जैसे साधन उपलब्ध कराकर आनंद मेले का स्वरूप दिया गया। वहीं मेडिकल कैंप और मेंहदी लगाने के स्टाल लगाकर इसे अलग स्वरूप दिया गया।

Share:

Leave a Comment