भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभार्थी छात्र-छात्राओं को 20 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुल्क स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।इस कार्यक्रम में प्रदेश के 10 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण देखने व सुनने के लिए कक्षा 10,11 और 12 के विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाने के निर्देश जारी किये गए हैं। इसी दिन रविवार का अवकाश है किंतु कार्यक्रम के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल आना होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।