खण्डवा(ईन्यूज़ एमपी)- खण्डवा जिले के सुरगांव बंजारी रेलवे स्टेशन के समीप आज अप लूप लाइन में गिट्टी के लेवल भरने के दौरान माल गाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई।हादसे में कोई भी हताहत हुआ हैं| मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के सुरगांव बंजारी स्टेशन से कुछ दूरी पर अप लूप लाइन के पास गिट्टी के लेबल भरने का कार्य किया जा रहा था। दोपहर 3:30 बजे अप लूप लाइन से डाउन मेन लाइन पर ज्वाइंट पाइंटर पर बोबी एन की दो बोगी पटरी से उतर गई। जिस कारण मेन लाइन की थ्रू पास सभी गाडि़यां डाउन मेन लाइन से भुसावल की ओर रवाना किया गया।