सीधी ( ईन्यूज एमपी ) भाईचारे का प्रतीक कजलियां परम्परागत आज मनाई जायेगी , हरियाली का प्रतीक जौ की पूजा अर्चना के बाद महिलाएं आज नदी तालाबों में बिसर्जन करेंगी । कजलियों के मार्फत लोग एक दूसरे को भेंट कर शांति एकता और सुख समृद्धि की कामना करते हैं , राग द्वेष की भावनाओं से मुक्ति दिलाने बाले भाईचारे के प्रतीक कजलियां को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । उधर दूसरी ओर खजुराहो में आज कजलिया महोत्सव आयोजित किया जाएगा इस दौरान एक सप्ताह से राखी कजलियों को पूरे धार्मिक रीति से विषर्जन होगा ।इस दौरान खजुराहो के तालाब में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें बुन्देलखं अंचल के राजे महाराजे और प्रतिभागी शामिल होकर निशाना साधेंगे । राजनगर विधायक, विक्रम सिंह ,ओर महराजपुर विधायक ,मानवेन्द्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे ,कार्यक्रम मे छतरपुर ,पन्ना ,टीकमगढ़ ,झांसी ,सतना , जिलों के 2 दर्जन प्रतिभागी शामिल होंगें , कार्यक्रम का आयोजन खजुराहो नगर परिषद द्वारा आयेजित कराया जा रहा है ।