👉जनपद मुख्यालयों में लगेंगा रोजगार मेले सीधी enewsmp:-कलेक्टर अभय वर्मा ने आजीविका परियोजना की कार्ययोजना की समीक्षा करने के दौरान निर्देश दिए कि बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगारी बनाने के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाय ताकि प्रशिक्षण के दौरान युवक युवतियॉ अपना कौल उन्नयन कर स्वरोजगार स्थापित करने के पश्चात सफलतापूर्वक व्यवसाय चला सकें। उन्होंने कहा कि आरसीटी के माध्यम से प्रिक्षण देने के उपरान्त युवकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा दिलाने में मदद की जाय ताकि बेरोजगार युवक सफलता पूर्वक स्वरोजगारी बन सकें। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिन महिलाओं को सिलाई का प्रिक्षण दिया जा रहा है उन्हें पैर से चलने वाली सिलाई मान भी अनिवार्य रूप से दिलाई जाय। उन्होंने कहा कि आजीविका परियोजना द्वारा जनपदों में लगाए जाने वाले स्वरोजगार मेलों में बाहर से कंपनियों को बुलाते समय यह बात ध्यान में रखी जाय कि उपरोक्त कंपनियॉ चयनित युवक युवतियों को कम से कम 15 से 20 हजार रूपए के बीच वेतन दें ताकि युवक रोजगार के दौरान अपना जीवन-यापन कर सकें। बैठक में जानकारी देते हुए आजीविका परियोजना के परियोजना समन्वयक ने बताया कि बेरोजगार युवकों को कौल उन्नयन के लिए प्रिक्षण दिया जाता है। वर्तमान में 40 महिलाओं को सिलाई का प्रिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजीविका परियोजना को वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 500 युवक युवतियों का प्रिक्षण के माध्यम से कौल उन्नयन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। परियोजना द्वारा युवकों को मुख्य रूप से इलेक्ट्रिियन,प्लम्वर,ड्राइवर कम मैकेनिक का प्रिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही बेरोजगार युवकों को स्वरोजगारी बनाने के लिए जनपद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें जनपद पंचायत सीधी में 4 चरणों में रोजगार मेला आयोजित होगा। प्रथम रोजगार मेला 23 मई को, द्वितीय रोजगार मेला 10 जुलाई को, तृतीय रोजगार मेंला 23 अक्टूबर को और अंतिम रोजगार मेला 22 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। मझौली में प्रथम रोजगार मेला 24 मई को, द्वितीय रोजगार मेला 11 जुलाई को, तृतीय रोजगार मेला 26 अक्टूबर को तथा अंतिम रोजगार मेला 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत कुसमी में प्रथम रोजगार मेला 25 मई को, द्वितीय रोजगार मेला 12 जुलाई को तृतीय रोजगार मेला 25 अक्टूबर को और अंतिम रोजगार मेला 20 दिसम्बर को आयोेेेजित किया जाएगा। जनपद पंचायत पंचायत सिहावल में प्रथम रोजगार मेला 26 मई को, द्वितीय रोजगार मेला 13 जुलाई को, तृतीय रोजगार मेला 24 अक्टूबर को और अंतिम रोजगार मेला 21 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में प्रथम रोजगार मेला 27 मई को,द्वितीय रोजगार मेला 14 जुलाई को, तृतीय रोजगार मेला 27 अक्टूबर को तथा अंतिम रोजगार मेला 18 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। आरसेटी के अधिकारी ने बताया कि युवक युवतियों को ब्यूटीपार्लर,सिलाई,मोबाइल मरम्मत और कृषि कार्य का 30 दिवसीय प्रिक्षण दिया जाता है। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चन्देरिया, आजीविका परियोजना के परियोजना अधिकारी डा0 डी.एस.बघेल, खादी एवं ग्रामोंद्योग अधिकारी खान, सर्विक्षा के जिला परियोजना अधिकारी डा0केएम द्विवेदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।