enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भारतीय मजदूर संघ ने सिहावल में कमल तिवारी को बनाया संयोजक, संगठन विस्तार की सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय मजदूर संघ ने सिहावल में कमल तिवारी को बनाया संयोजक, संगठन विस्तार की सौंपी जिम्मेदारी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में संगठन विस्तार को लेकर अहम निर्णय लिया गया। बैठक में सिहावल विकासखंड से कमल तिवारी को संयोजक पद के लिए मनोनीत किया गया। नियुक्ति पत्र जिला मंत्री दीप नारायण द्विवेदी द्वारा सौंपा गया।

जिला मंत्री द्विवेदी ने कहा कि “भारतीय मजदूर संघ को राष्ट्रहित और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए ऊर्जावान युवाओं की जरूरत है। सिहावल ब्लॉक में कमल तिवारी को अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।”

बैठक में यह भी तय किया गया कि हर तहसील व ब्लॉक स्तर पर संयोजक नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिले।

बैठक में उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा, कार्यालय मंत्री प्रदीप साहू, प्रवेंद्र द्विवेदी, रोहित तिवारी, छविराम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment