enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में 117 लोगों की गुहार सुन समाधान के निर्देश, अधिकारियों को फटकार

सीधी में 117 लोगों की गुहार सुन समाधान के निर्देश, अधिकारियों को फटकार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक बार फिर आम जनता की आवाज बुलंद हुई। अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों से आए 117 आवेदकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और कई मामलों में तुरंत संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

जनता की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख समयबद्ध रूप से आवेदन पत्रों पर कार्रवाई करें और समाधान की जानकारी संबंधित हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से दें। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं, यह जनता से जुड़ने और प्रशासन की जवाबदेही का माध्यम है, जिसे पूरी संवेदनशीलता से लेना होगा।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा, एसीईओ धनंजय मिश्रा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस जनसुनवाई में जुड़े।

Share:

Leave a Comment