भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक रेल यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने झलवारा स्टेशन पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण भोपाल-बिलासपुर रेलमार्ग समेत कई रूटों पर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। यह कार्य आगामी 7 जून 2025 तक चलेगा, जिसके चलते चार महत्वपूर्ण ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, झलवारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन को सिंगरौली दिशा की टाइमलाइन से जोड़ने का तकनीकी कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के दौरान ट्रेनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाए रखने के लिए कई गाड़ियों का संचालन रोका गया है। रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें: बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236): 1 जून से 7 जून 2025 तक रद्द भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235): 3 जून से 9 जून 2025 तक रद्द दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213): 1 जून 2025 को रद्द अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214): 2 जून 2025 को रद्द रेलवे द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है और कार्य पूर्ण होते ही नियमित संचालन बहाल कर दिया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जांच लें। यात्रियों से अपील: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने टिकट की पुष्टि करें और वैकल्पिक ट्रेनों या मार्गों की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।