enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिला महासम्मेलन को लेकर आज बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक, पीएम मोदी को सुनेंगी 2 लाख बहनें...

महिला महासम्मेलन को लेकर आज बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक, पीएम मोदी को सुनेंगी 2 लाख बहनें...

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम 4 बजे एक बड़ी रणनीतिक बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक महासम्मेलन में प्रदेशभर की करीब 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के समापन समारोह के रूप में आयोजित होगा।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। साथ ही इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों में शामिल महिलाओं को विशेष रूप से बुलाया गया है, जो कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों की रूपरेखा साझा करेंगी। सबसे खास बात यह है कि महिला महासम्मेलन की संपूर्ण कमान महिलाओं को सौंपी गई है। मंच संचालन से लेकर लॉजिस्टिक्स तक सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन नारी शक्ति ही करेगी।

21 से 31 मई तक पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत चल रहे आयोजनों का यह समापन कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी स्वयं शामिल होकर महिलाओं से संवाद करेंगे।

Share:

Leave a Comment