enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट पुलिस ने छात्रों को कराया थाने का भ्रमण, कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों की दी जानकारी...

चुरहट पुलिस ने छात्रों को कराया थाने का भ्रमण, कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों की दी जानकारी...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में चुरहट थाना परिसर में उपनिरीक्षक आशा सिलावट के नेतृत्व में रॉयल पब्लिक स्कूल, चुरहट के विद्यार्थियों के लिए थाना भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर छात्रों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की जांच प्रणाली, साइबर अपराध से संबंधित सावधानियाँ, थाना परिसर की संरचना, पुलिस पेट्रोलिंग की भूमिका तथा महिला अपराधों की रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। विशेष रूप से बताया गया कि “डिजिटल अरेस्ट” जैसी कोई संज्ञा वास्तविकता में नहीं होती। साथ ही बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी अपराध की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करें।

विद्यार्थियों को महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उपनिरीक्षक आशा सिलावट ने उन्हें ‘पॉक्सो एक्ट’ व महिला डेस्क की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी दौरा कराया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए उपनिरीक्षक आशा सिलावट को पौधे भेंट किए। इसके उपरांत थाना परिसर में पौधारोपण का संकल्प लिया गया और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। थाना प्रभारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज और प्रकृति के प्रति भी जागरूक होना चाहिए।”

विद्यालय के संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस विभाग के सहयोग और सकारात्मक व्यवहार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से आशा सिलावट, पुष्पेंद्र मिश्रा, रामखेलावन बंजारा, अनिल सोनी, बृजकिशोर शुक्ला, महिला आरक्षक राजकुमारी, अंजू वर्मा, आकांक्षा सिंह सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। वहीं विद्यालय की ओर से संचालक राजेश गुप्ता, उप प्राचार्य राजेंद्र पटेल, दीपक सिंह, नीलम तिवारी, विनय नामदेव, अजीत नामदेव, राहुल मिश्रा, प्रवीण विश्वकर्मा, स्वाति सिंह एवं रोली सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों एवं स्टाफ को स्वल्पाहार कराया गया तथा सामूहिक फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Share:

Leave a Comment