भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): देश की सेना की कमान जब विंध्य की धरती के लाल के हाथों में हो, तो गौरव की लहरें उठना तय है। मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने भोपाल स्थित निवास पर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उनकी धर्मपत्नी का सपरिवार आत्मीय स्वागत कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। "जनरल द्विवेदी सिर्फ एक सैन्य अधिकारी नहीं, बल्कि 'विंध्य की माटी का गौरव' हैं," डिप्टी सीएम शुक्ल ने यह बात कहकर न सिर्फ सेना प्रमुख का अभिनंदन किया, बल्कि संपूर्ण प्रदेश की भावनाएं भी व्यक्त कर दीं। जनरल उपेंद्र द्विवेदी को देश की सीमाओं की सुरक्षा में उनके अद्वितीय नेतृत्व, अनुशासन और वीरता के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि, “ऐसे व्यक्तित्व आज की युवा पीढ़ी के लिए जीवंत प्रेरणा हैं।” दोनों के बीच समसामयिक मुद्दों पर गंभीर और सार्थक चर्चा भी हुई, जो राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की एक मजबूत झलक देती है। वास्तव में, जनरल द्विवेदी का सर्वोच्च सैन्य पद तक पहुंचना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि विंध्य अंचल की मिट्टी की ताकत और आत्मबल का प्रतीक है।