enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के बंद होने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात, जाने आखिर क्या कहा??..

लाड़ली बहना योजना के बंद होने को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात, जाने आखिर क्या कहा??..

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने साफ किया कि योजना न बंद हुई है, न होगी! बल्कि अब इसे और ज्यादा सुव्यवस्थित रूप में लागू किया जा रहा है।

कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विजयवर्गीय ने बताया कि अब हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच बहनों के खातों में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस बार 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं मंडला में आयोजित भव्य कार्यक्रम से यह राशि ट्रांसफर करेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक उद्देश्यों से जानबूझकर भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन सरकार की मंशा स्पष्ट है – हर बहना को उसका अधिकार पूरी गरिमा के साथ मिलेगा।

Share:

Leave a Comment