सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी ज़िले के आम लोगों की आवाज़ अब सीधे प्रशासन तक पहुंच रही है। शासन के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हो रही जनसुनवाई में इस बार कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के कोने-कोने से आए 103 पीड़ितों की समस्याओं को न सिर्फ गंभीरता से सुना, बल्कि संबंधित अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर उनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और तत्काल निराकरण के निर्देश भी जारी कर दिए। जनसुनवाई में जिन मामलों का निराकरण तत्काल संभव नहीं था, उनके लिए अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी समस्या लंबित न रह जाए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज, जिला स्तरीय विभाग प्रमुखों के साथ-साथ समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सीधे संवाद में रहे।