सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अब ज़मीन पर दिखाई देने लगी है! जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीधी ज़िले में जल की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए एक अभूतपूर्व आंदोलन छेड़ दिया गया है। जिलेभर में रैलियों से लेकर पेंटिंग, दीवार लेखन और संगोष्ठियों के ज़रिए जल संरक्षण की अलख जलाई जा रही है। 13 अप्रैल को सीधी विकासखंड के बढ़ौरा सेक्टर-2 में बढ़ौरा मंदिर परिसर और नदी तट पर एक अनोखा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर नदी से गंदगी व गाद निकाली गई – एक ऐसा नज़ारा जो समाज की जागरूकता और संकल्प का प्रतीक बन गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ज़िला समन्वयक शिवदत्त उरमलिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज के निर्देश मिले हुए थे। कार्यक्रम में रश्मि दिव्यांग सेवा समिति, नवांकुर समिति, प्रकाश जन विकास समिति जैसे संगठनों की अहम भागीदारी रही। कार्यक्रम में अनुराग मिश्रा, विपिन तिवारी, रश्मि तिवारी, अंशिका द्विवेदी, भावना गुप्ता, अखिल पांडेय, गुंजन तिवारी, मोहित पांडेय, मनोज देवी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे और अपने हाथों से इस अभियान को सफल बनाया।