enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में RSS ने किया शिक्षा का महायज्ञ शुरू! डॉ. अंबेडकर जयंती पर 100 बच्चों को मिला भविष्य का पिटारा..

सीधी में RSS ने किया शिक्षा का महायज्ञ शुरू! डॉ. अंबेडकर जयंती पर 100 बच्चों को मिला भविष्य का पिटारा..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती ऐतिहासिक बन गई! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 'सर्व शिक्षा सेवा अभियान' की गगनभेदी शुरुआत कर दी गई है, जिसका उद्देश्य है – हर वंचित बच्चा पहुंचे स्कूल की चौखट तक, हाथ में हो किताबें और आंखों में सपने!

गांधी चौक स्थित माधव सदन संघ कार्यालय में आयोजित इस अभियान में लगभग 100 निर्धन बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियाँ, पेन, पेंसिल और अन्य पाठ्य सामग्री देकर पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रीती पाठक ने जहां बच्चों को आशीर्वाद दिया, वहीं समाज सेवा के नायक बने सफाई कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। जिला प्रचारक शुभम जी ने इस अभियान को "संघ का सामाजिक संकल्प" बताया।

विधायक रीती पाठक ने कहा कि बीजेपी का मकसद है अंत्योदय – अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचना चाहिए, यही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है।”

डॉ. अंबेडकर को समर्पित ये अभियान अब कोई साधारण पहल नहीं, बल्कि शिक्षा का महासंग्राम बन गया है।

Share:

Leave a Comment