enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी में 11 दिन तक बिजली की रहेगी आफत, बड़े पैमाने पर होगी कटौती, कई इलाके होंगे घंटों प्रभावित..

बड़ी खबर: सीधी में 11 दिन तक बिजली की रहेगी आफत, बड़े पैमाने पर होगी कटौती, कई इलाके होंगे घंटों प्रभावित..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी शहर में अगले 11 दिन तक बिजली संकट देखने को मिलेगा! पावर हाउस की बड़ी मरम्मत योजना के चलते 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र लाइनों और डीटीआर की मेंटीनेंस के नाम पर 150 कर्मचारियों की फौज झोंकी जा रही है, जिसके चलते एक के बाद एक इलाकों की बत्ती गुल रहेगी।

अधीक्षक अभियंता (संचा-संधा) म.प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लिमिटेड ने सनसनीखेज जानकारी देते हुए बताया कि प्री-मानसून तैयारियों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

बिजली कटौती का ब्लास्ट शेड्यूल कुछ यूं है:
14 व 15 अप्रैल: कॉलेज फीडर से जुड़ा करौदिया उत्तर, अर्जुन नगर, मधुरी, जिला पंचायत, वर्मा कॉलोनी अंधेरे में डूबेंगे।
16 अप्रैल: फूलमती फीडर – मित्र लॉज, वीएसएनएल, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, पटेल पुल, अमहा।
17 अप्रैल: हाउसिंग बोर्ड – प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी।
18 व 19 अप्रैल: सिटी-02 – अस्पताल चौक, सम्राट चौक, नूतन कॉलोनी, पुलिस लाइन, पड़ैनिया, बटौली, हिनौता।
20 व 21 अप्रैल: गोपालदास फीडर – मंदिर क्षेत्र, नया बस स्टैंड, मुठिगमा।
22 अप्रैल: फिर से सिटी-01 – अमहा, इन्द्रनगर, थनहवा टोला।
23 अप्रैल: हाउसिंग बोर्ड – प्रियदर्शनी नगर।
24 अप्रैल: कॉलेज फीडर – करौदिया उत्तर, अर्जुन नगर, मधुरी, जिला पंचायत, वर्मा कॉलोनी।

बतादें कि यह सब मेंटिनेंस सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा, लेकिन काम ज्यादा हुआ या फिर मेंटेनेंस में समय ज्यादा लगा तो इसे सुविधा अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment