enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अम्बेडकर जयंती पर सीधी में कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अम्बेडकर जयंती पर सीधी में कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के हर तबके को अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की प्रेरणा देते हैं ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की शिक्षा देता हो।जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन यह सिखाता है कि शिक्षा और संगठन शक्ति का उपयोग कर कोई भी व्यक्ति समाज की दिशा बदल सकता है। उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह वरिष्ठ नेता विनोद वर्मा वरिष्ठ पार्षद विनोद मिश्रा पूर्व संगठन मंत्री सुरेश प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव महामंत्री भूपेंद्र सिंह प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री कुमुदिनी सिंह महामंत्री ओंकार सिंह महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री अखंड प्रताप सिंह अरविंद सिंह रोशन शशिकला द्विवेदी शीला रानी साकेत गौरी साकेत रेखा सिंह कृतिमा सिंह सुनील सिंह जलम मोहम्मद हफीज लाला भाई अश्वनी सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment