enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अपराधियों पर पुलिस की सख्त चोट: एक रात में 46 गिरफ्तार, गुंडों को दी सख्त चेतावनी

सीधी में अपराधियों पर पुलिस की सख्त चोट: एक रात में 46 गिरफ्तार, गुंडों को दी सख्त चेतावनी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जिले में अपराधियों की अब खैर नहीं! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में 11-12 मार्च की दरम्यानी रात जिलेभर में जबरदस्त कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 46 वारंट तामील कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान 9 स्थाई वारंट और 37 गिरफ्तारी वारंट की कार्रवाई हुई। साथ ही, 23 गुंडा बदमाश और 20 निगरानी बदमाशों को सख्त चेतावनी देते हुए समझाइश दी गई कि भविष्य में किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो बख्शे नहीं जाएंगे।

थानों की अलग-अलग कार्रवाई:
थाना कोतवाली: 2 स्थाई, 6 गिरफ्तारी वारंट
थाना जमोड़ी: 1 स्थाई, 4 गिरफ्तारी वारंट
थाना चुरहट: 10 स्थाई, 2 गिरफ्तारी वारंट
रामपुर नैकिन: 1 स्थाई, 4 गिरफ्तारी वारंट
थाना कमर्जी: 1 स्थाई, 4 गिरफ्तारी वारंट
अमिलिया: 5 गिरफ्तारी वारंट
बहरी: 1 स्थाई, 1 गिरफ्तारी वारंट
मझौली: 3 गिरफ्तारी वारंट
भुईमाड़: 1 स्थाई वारंट

यह है सीधी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन':
सीधी पुलिस हर सप्ताह अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाती है, जिसमें फरार वारंटियों, निगरानी बदमाशों और गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

इस अभियान के तहत हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, आबकारी जैसे गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों को भी तलाश कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment