भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। प्रदेश के 6 वेदर सिस्टम एक साथ सक्रिय हो चुके हैं, जिससे आज भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम तक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खेतों में कटी फसलों को ढककर रखने और खुले में न निकलने की चेतावनी भी जारी की गई है। राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यह अचानक मौसम परिवर्तन गर्मी से राहत जरूर देगा, लेकिन तेज हवाएं और ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। प्रशासन द्वारा निगरानी और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।