भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल चुका है। एक तरफ उज्जैन और ग्वालियर संभाग हीटवेव की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का प्रकोप रहेगा, जहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रात में गर्मी भी नहीं छोड़ेगी पीछा: ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम और रीवा जैसे शहरों में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा। वहीं इन जिलों में बदलेंगे मौसम के तेवर: श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में तेज हवाएं, गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।