enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में 10 अप्रैल से निरंतर चौदह दिनों तक होगी बिजली की कटौती MPEB ने किया अलर्ट....

सीधी जिले में 10 अप्रैल से निरंतर चौदह दिनों तक होगी बिजली की कटौती MPEB ने किया अलर्ट....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) अधीक्षक अभियंता पंचराज तिवारी (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. ने बताया है कि सीधी (शहर) उपसंभाग क्षेत्रान्तर्गत पावर हाउस में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र लाइनों के साथ-साथ डी.टी.आर. मेन्टीनेंस हेतु 150 मानव शक्ति प्री मानसून कार्य हेतु फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 11 के.व्ही. सिटी 02 में दिनांक 10.04.2025 एवं 11.04.2025 को हास्पिटल चौक सम्राट चौक नूतन कालोनी पुलिस लाइन पड़ैनिया बटौली हिनौता, 33 के.व्ही. सिटी 1 में दिनांक 12.04.2025 को 33ध्11 के.व्ही. पावर हाउस उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर की अन्तर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे, 33 के.व्ही. सिटी 02 एवं 03 में दिनांक 13.04.2025 को 33ध्11 के.व्ही पावर हाउस उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 11 के.व्ही. फीडर की अन्तर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे, 11 के.व्ही. कालेज फीडर में दिनांक 14.04.2025 एवं 15.04.2025 को करौदिया उत्तर अर्जुन नगर मधुरी जिला पंचायत वर्मा कॉलोनी, 11 के.व्ही. फूलमती में दिनांक 16.04.2025 को मित्र लाज वीएसएनएल पोस्ट ऑफिस गॉधी चौक पुराना बसस्टैण्ड लालता चौक पटेल पुल अमहा, 11 के.व्ही. सिटी 01 में दिनांक 16.04.2025 को अमहा इन्द्रनगर थनहवा टोला, 11 के.व्ही. हाउसिंह बोर्ड में दिनांक 17.04.2025 को प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी, 11 के.व्ही. सिटी 02 में दिनांक 18.04.2025 एवं 19.04.2025 को हास्पिटल चौक सम्राट चौक नूतन कॉलोनी पुलिस लाइन पड़ैनिया बटौली हिनौता, 11 के.व्ही. गोपालदास फीडर में दिनांक 20.04.2025 एवं 21.04.2025 को गोपालदास मंदिर नया बसस्टैण्ड मुठिगमा, 11 के.व्ही. सिटी 01 में दिनांक 22.04.2025 को अमहा इन्द्रनगर थनहवा टोल, 11 के.व्ही. हाउसिंह बोर्ड में दिनांक 23.04.2025 को प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी एवं 11 के.व्ही. कॉलेज फीडर में दिनांक 24.04.2025 को करौदिया उत्तर अर्जुन नगर मधुरी जिला पंचायत वर्मा कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य की अधिकता के आधार पर समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment