सीधी ( ईन्यूज एमपी ) लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम लोकल फार वोकल और स्वदेशी की संकल्पना को साकार करते हुए चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर में स्थित भरतपुर हथकरघा केंद्र पहुँच कर खादी के कपड़े की खरीदारी कर डिजिटल पैमेंट किया। इस दौरान महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खादी देश का स्वाभिमान है। इससे स्वदेश का प्रेम प्रकट होता है। खादी से बनी वस्तुएं उच्च गुणवत्ता और भारतीय परिधान के अनुरूप होती हैं। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे खादी से बनी वस्तुओं का प्रयोग अवश्य करें।