enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने दी कैबिनेट के प्रस्तावों की जानकारी : गौशालाओं को मिलेगा दोगुना अनुदान, 4303 करोड़ के विकास कार्यों को भी मिली हरी झंडी

डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने दी कैबिनेट के प्रस्तावों की जानकारी : गौशालाओं को मिलेगा दोगुना अनुदान, 4303 करोड़ के विकास कार्यों को भी मिली हरी झंडी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लेकर प्रदेश के किसानों, गौसेवा से जुड़े लोगों और आम जनता को बड़ी राहत दी है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी दी, जिनमें सबसे प्रमुख रहा "मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना" का नाम बदलकर "डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना" किया जाना। इसे 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन लॉन्च किया जाएगा।

गौमाता को समर्पित रही कैबिनेट – तीन बड़े फैसले:
1. गौशालाओं को मिलने वाला अनुदान अब दोगुना:
प्रति गाय अब 20 की जगह 40 रुपये प्रतिदिन का अनुदान मिलेगा।

2. गौ विहार योजना का विस्तार:
इस साल 7–8 गौ विहार बनाए जाएंगे। प्रत्येक की क्षमता कम से कम 5 हजार गायों की होगी।
यह योजना PPP मॉडल पर आधारित होगी।
गौ विहार को स्वावलंबी और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।

3. 25 गाय/भैंस पर पशुपालन इकाई:
एक किसान 8 इकाइयाँ तक चला सकेगा।
इन इकाइयों पर सरकार देगी अनुदान।

4303 करोड़ रुपए की स्वीकृति – विकास को नई रफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केंद्र से 4303 करोड़ रुपए मिले हैं, जिससे सड़क विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
अंबेडकर जयंती का महामहोत्सव – 14 अप्रैल को महू में भव्य आयोजन

अंबेडकर नगर में होगा विशेष आयोजन:
"डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना" की आधिकारिक शुरुआत
पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय और समरसता पर आधारित कार्यक्रम

राजनीतिक हलचल तेज:
11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम आएंगे
13 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में होंगे—रविंद्र भवन में होगा आयोजन
12–14 अप्रैल दिल्ली में विक्रमोत्सव, जिसमें सभी मंत्री रहेंगे मौजूद


अन्य बड़े फैसले:
60 हजार हेक्टेयर में सिंचाई योजना को मंजूरी – मंदसौर को होगा लाभ
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए MoU
मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एक रुपये में 25 एकड़ जमीन मिलेगी (PPP मॉडल)
जिला अस्पताल केवल मेडिकल कॉलेजों से एफिलिएटेड होंगे, पीपीपी मोड पर नहीं दिए जाएंगे
गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू होगा


कैबिनेट की यह बैठक अंबेडकर जयंती से पहले सामाजिक समरसता, पशुधन संवर्धन और बुनियादी ढांचे के विकास के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई।

Share:

Leave a Comment